Wednesday, February 5, 2025
बड़ी खबर आदिवासी बच्चे अब 18 लोकल भाषाओं में कर सकेंगे...

आदिवासी बच्चे अब 18 लोकल भाषाओं में कर सकेंगे पढ़ाई, NEP के तहत CM साय की पहल

-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के बच्चे अब स्थानीय बोली और भाषा में पढ़ाई कर सकेंगे. विष्णुदेव सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत सरकार आदिवासी अंचलों में बच्चों को उनकी स्थानीय बोली और भाषा में शिक्षा देने की पहल शुरू कर रही है.

मातृभाषा और संस्कृति से जुड़े रहेंगे आदिवासी समुदाय के बच्चे
सीएम साय ने यह जानकारी आधिकारिक बयान जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस पहल के लिए 18 स्थानीय भाषाओं और बोलियों में द्विभाषी पुस्तकें विकसित करने और वितरित करने का निर्देश दिया है. इस पहल का उद्देश्य आदिवासी समुदायों में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ाना है, जिससे बच्चे अपनी मातृभाषा में शिक्षा हासिल कर सकें. साथ हीअपनी संस्कृति से जुड़े रहें.

पहले चरण में इन भाषाओं में तैयार किए जाएंंगे कोर्स
5 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा था, ‘इस पहल के तहत पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री का स्थानीय बोलियों में अनुवाद किया जाएगा.’ सीएम साय ने कहा, ‘इस पहल के बाद शिक्षकों को भी इन 18 भाषाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा.’

इस पहल के तहत पहले चरण में छत्तीसगढ़ी, हल्बी, सादरी, सरगुजिहा, गोंडी और कुडुख में कोर्स तैयार किए जाएंगे.
सीएम साय ने कहा था, ‘स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा शुरू करने के बाद बच्चों की समझ और सीखने की प्रक्रिया में सुधार होगा और ये पहल स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में भी मददगार होगी.’

राज्य के सुदूर कोने तक पहुंचाए जाएंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
दरअसल, बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित करने के लिए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाता है. इस बार राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी जिले जशपुर के बगिया गांव में किया गया. वहीं आदिवासी बहुल क्षेत्र में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में राज्य के सुदूर कोने तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाया.

18 भाषाओं में तैयार की जाएगी किताबें
स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में 18 स्थानीय भाषाओं-बोलियों में स्कूली बच्चों की पुस्तकें तैयार की जा रही हैं. पहले चरण में छत्तीसगढ़ी, हल्बी, सादरी, सरगुजिहा, गोंडी और कुडुख में कोर्स तैयार होंगे. इसके लिए प्रदेश भर के लोक कलाकारों, साहित्यकारों और संकलनकर्ताओं की मदद ली जाएगी. इसके अलावा शिक्षक और वरिष्ठ नागरिकों से भी सहयोग लिया जाएगा.

हाई स्कूल बगिया के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘आदिवासी बच्चों में प्रतिभाएं होती हैं. स्थानीय बोली में शिक्षा से आदिवासी अंचलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.’

Latest news

भाजपा ने महासमुंद जिले में 29 बागी कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने...

एसईसीएल की नोटिस से डरने की जरुरत नहीं, अभी आपका डॉ. विनय जिन्दा

काम करने वाले व्यक्ति को पद की जरुरत नहीं. डॉ.विनय को संगठन ने टिकट दिया. डॉ.महंत…

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: छह घंटे में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़...

अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी – चरणदास महंत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बड़ा राजनीतिक बयान...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ को रेल सुविधाओं के लिए ऐतिहासिक बजट आवंटन विकसित भारत निर्माण के संकल्प का परिचायक : तोखन

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में मील का पत्थर, पीएम...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!