नई दिल्ली : कई तरह की सरकारी योजनाओं के जरिए देश के जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसमें राज्य सरकारें और भारत सरकार दोनों ही कई योजनाएं चला रहे हैं। जैसे- एक योजना है किसानों के लिए जो बेहद ही काफी चर्चित योजना है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और उन्हें तीन अलग-अलग किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। इसी क्रम में अब चर्चा है कि क्या 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाले पूर्ण बजट में किसानों को मिलने वाली इस किस्त को बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं कि क्या ऐसा हो सकता है या नहीं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, 23 जुलाई को पेश होने वाले पूर्ण बजट से किसानों को भी खासी उम्मीद है। माना जा रहा है कि सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली किस्त के पैसों में बढोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
कितनी बढ़ सकती है किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को जो सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। उसे बढ़ाकर सालाना 8 हजार रुपये किया जा सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।
क्या किस्त में हो सकता है कुछ बदलाव?
बात अगर मौजूदा समय की करें तो अभी पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं जो हर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं। ये किस्त उन्हीं किसानों को मिलती है जो पात्र होते हैं, जैसे- 17वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को मिला।
वहीं, माना जा रहा है कि अगर योजना के अंतर्गत मिलने वाले 6 हजार रुपये बढ़कर 8 हजार रुपये होते हैं, तो फिर ऐसे में एक किस्त और बढ़ सकती है यानी 2-2 हजार रुपये की तीन की जगह चार किस्तें दी जा सकती हैं। हालांकि, ये सब तो बजट में इसकी घोषणा होने के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा।