Monday, April 21, 2025
हमारे राज्य छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया अगस्त क्रांति का...

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया अगस्त क्रांति का एलान

-

सरगुजा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लेकर रहिबो लेकर रहिबो,मोदी की गारंटी लेकर रहिबो अब नई सहिबो अब नई सहिबो मोदी की गारंटी लेकर रहिबो के नारे के साथ अगस्त क्रांति का एलान कर दिया है।

संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी एवं प्रवक्ता द्वय जी आर चंद्रा तथा चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि 6 अगस्त 24 को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से महानदी भवन (मंत्रालय) तक दोपहर 2 बजे से मशाल रैली आयोजित कर फेडरेशन प्रदर्शन करेगा।

मशाल रैली में फेडरेशन के घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं संभाग तथा जिला संयोजक पदाधिकारियों सहित भाग लेंगे।

फेडरेशन ने चार स्तरीय आंदोलन का घोषणा किया है। प्रथम चरण में 6 अगस्त को इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक मशाल रैली प्रदर्शन,द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन,तृतीय चरण में 11 सितंबर को जिला/ब्लॉक/तहसीलों में मशाल रैली का आयोजन एवं चौथे चरण में 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिलों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन होगा।

यदि सरकार ने कर्मचारियों के हित को नजरअंदाज किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेने बाध्य होगा।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता में 4 % वृद्धि कर साथ 50 % डी ए स्वीकृत करने; प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने;भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिये जाने;केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता;भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दा शामिल है।

फेडरेशन के बैठक में बी पी शर्मा,युधेश्वर सिंह ठाकुर,सतीश मिश्रा, मूलचंद शर्मा,आर के रिछारिया,रोहित तिवारी,पंकज पाण्डेय,डॉ दिलीप झा,विजय लहरे,सत्येन्द्र देवांगन,ऋतु परिहार,जय कुमार साहू,योगेश चौरे,अश्वनी चेलक,डॉ अशोक पटेल,ईश्वर चंद्राकर,सुमन शर्मा,डॉ सविनाश लाल,प्रकाश ठाकुर, प्रदीप वर्मा,डॉ जी के देशमुख,संतोष वर्मा,उमेश मुदलियार,अशोक पाटिल, जगदीप बजाज,दानेश्वर साहू,सोनाली तिड़के, संदीप शर्मा,आलोक नगपुरे,कमलेश बिसेन,लोकेश वर्मा,सुनील यादव,संजीत शर्मा,सतीश तिवारी,उमा शर्मा,विजय राव, संजय शर्मा,मनोज साहू,पोषण वर्मा प्रकाश ठाकुर, हेमंत साहू,डॉ विनीता ध्रुवे,डॉ पंकज वर्मा सहित भारी संख्या में घाटक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!