Advertisement Carousel

समाजसेवी जाहिद अंसारी के अथक प्रयास से लगा केवरा जमतीपारा में नवीन ट्रांसफार्मर

सूरजपुर /प्रतापपुर
प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा जमतीपारा में ट्रांसफार्मर जले लगभग 12 दिन हो गए थे जिससे विद्युत व्यवस्था गांव में पूरी तरह से ठप था तरह-तरह के परेशानियों का सामना गांव वालों को करना पड़ रहा था वहीं बरसात के दिनों में जहां लगातार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है तथा कई प्रकार के जहरीले जंतुओं का खतरा मंडरा रहा था!
सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को रात में होती है जहां अंधेरे में कभी भी लोगों पर सांप बिच्छू हमला कर सकते है वही अंधेरे में घरों में घुसकर लोगों की जान का आफत बन सकते है बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी व मोबाइल चार्जिंग जैसे अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना गांव वाले कर रहे थे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं को लेकर विभाग व अपने आसपास के प्रमुख नेताओं को कई बार अवगत भी कराए थे लेकिन उनके द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं होता था जिसका इंतेजार में 12 दिन लग गये लेकिन ट्रांसफॉर्मर लगाने की कोई भी उम्मीद कही से दिखाई नहीं दिया जिससे देख स्थानीय निवासी समाजसेवी ज़ाहिद अंसारी ने ख़ुद ही बिजली ऑफिस जाकर जेईई साहब से होने वाली परिशानियों से अवगत कराये उनके द्वारा परेशानियों को समझते हुए 2 दिन के अंदर नवीन ट्रांसफ़ॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिया और उनके पहल से आज जमतीपारा में नवीन ट्रासफ़ॉर्मर लगाया गया लम्बे समय से इंतजार करने के बाद ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी जाहिद अंसारी का आभार व्यक्त किए।

error: Content is protected !!