नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल रक्षाबंधन का त्योहार स्कूल के बच्चों के साथ मनाया और इस दौरान उनकी कलाई पर कई रंग-बिरंगी राखियां सजीं। उन्होंने बच्चों से राखी बंधवाई और उनके साथ खुशी-खुशी समय बिताया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और भाई-बहन के रिश्तों की मिठास को और बढ़ाने की कामना की।
इस साल की रक्षाबंधन के मौके पर एक बच्ची ने पीएम मोदी को विशेष राखी बांधी। इस राखी पर पीएम मोदी की दिवंगत मां की तस्वीर लगी हुई थी और उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा था। यह संदेश पीएम मोदी के हालिया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति से एक पौधा लगाने की अपील की थी ताकि मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट किया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।” पिछली बार भी पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ त्योहार मनाया था, जो उनकी इस परंपरा को दर्शाता है।