रायपुर/रविशंकर शुक्ला विश्व विद्यालय मे abvp के कार्यकर्ताओ ने एक छात्र की बेदम पिटाई इस बात को ले कर कर दिया की उसने भाजपा और abvp की सदस्य्ता लेने से इंकार कर दिया। इस बात का विरोध करने ज़ब nsui के लोग गए तो पुलिस ने सत्तापक्ष के दबाव मे उलटे nsui कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
जबकि abvp के लोगो ने दो लोगो का सर फोडा था उनके खिलाफ कोई fir नहीं की जा रही थी।
इस बात की जानकारी होने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सरस्वती नगर थाने पहुंच गए पुलिस से fir दर्ज करने की मांग किया सरकार के दबाव मे पुलिस अधिकारी fir दर्ज करने को तैयार नहीं थे तब पीसीसी अध्यक्ष थाने मे 5 घंटे तक धरने मे बैठे रहे उन्होंने ऐलान कर दिया की ज़ब तक पीड़ित की fir नहीं होगी वे धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने कहा की सर फूट गया है टांके लगे है पुलिस को रिपोर्ट नहीं लिखने दिया जा रहा तब पुलिस ने fir दर्ज किया
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की सरकार के संरक्षण मे अराजक तत्व बेलगाम हो गए है छात्रों को न्याय दिलाने थाने मे धरना देना पड रहा पुलिस अपराधियों को बचाने मे लगी है इसीलिए प्रदेश की क़ानून व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है
सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष
कांग्रेस संचार विभाग