नई दिल्ली।कोल इंडिया में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें जीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों का नाम शामिल है। यह तबादला विभिन्न संवर्ग और सहायक कंपनियों में पदस्थापित अधिकारियों का किया गया है।
आदेश के मुताबिक, कई अफसरों का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया है। अधिकारियों को संबंधित कंपनियों के सीएमडी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
तबादले गए अधिकारियों में सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सिद्धार्थ कुमार झा, प्रबंधक (उत्खनन) अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक (माइनिंग) छाया नंदन प्रधान, जीएम (माइनिंग) राजीव कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (पर्सनल) एएन शर्मा, वरीय प्रबंधक (पर्सनल) विवेक कुमार, मैनेजर (पर्सनल) सुरेश कुमार साहू और एमटी (सिविल) एस घटक शामिल हैं।
इन अधिकारियों का तबादला बीसीसीएल, सीसीएल, आईआईसीएम, ईसीएल, एमसीएल, सीएमपीडीआई, एनसीएल और एसईसीएल में किया गया है। इसके अलावा, एमटी (सिविल) एस घटक को एक साल के लिए कोल इंडिया मुख्यालय में भेजा गया है।