धमतरी: NH 30 पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस जवानों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 15 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा संबलपुर के पास हुआ, जब जवान रायपुर से सुकमा जा रहे थे। बस में कुल 20 जवान सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद घायल जवानों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।