कोरिया :- जिला मुख्यालय में होटल राम सेतु में बॉलीवुड वेब सीरीज का पहले चरण का ऑडिशन हुआ पूर्ण जिनमे अनेक प्रतिभागियों के हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा को दिखाया कोरिया जिले में पहली बार बॉलीवुड अभिनेताओ के साथ कार्य करने को मिलेगा वेब सीरीज के डिरेक्टर एवं टीम से बात करने में जानकारी प्राप्त हुई की वेब सीरीज की शूटिंग भी हमारे सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के वनांचल छेत्र में होना सुनिश्चित किया गया है मुख्य अतिथि बुद्धम श्याम और राजेंद्र सिंह (पूर्व खेल अधिकारी) उपस्थित रहे।दूसरे चरण के ऑडिशन की तारीख सुनिश्चित नही किया गया है लेकिन बहोत जल्द दूसरे चरण के ऑडिशन के लिए तारीख को लोगो के बीच साझा किया जाएगा बहोत जल्द सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय में भी ऑडिशन होना है हमारे कोरिया जिले के लिए बहोत ही सौभाग्य की बात है कि कोरिया जिले में इतना बड़ा कार्य होने जा रहा जिसमे कोरिया से डायरेक्टर – राम गोस्वामी ( एम.जी. ए.एच.वी. वर्धा – फ़िल्म & थिएटर) प्रवीण तिवारी, विशाल अग्रहरि, सुशील मलिक , प्रकाश गौतम , राम जी, संदीप दुबे, अरविंद कुमार, सत्यजीत मिश्रा, वीरेंद्र, इंद्राजीत सिंह जी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ