Advertisement Carousel

ED का बड़ा एक्शन: पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा के बेटे सहित नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घरों पर छापा

रायपुर| सुकमा जिला मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो प्रमुख नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घरों पर यह छापेमारी की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा, जो कि पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक हैं, के बेटे के घर पर भी ED ने छापा मारा है। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया था। हालांकि, फिलहाल ED की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!