बीजापुर।जिले के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से अपने घर से लापता हैं। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा और अन्य अधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस टीम ने श्री चंद्राकर के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
संपर्क सूत्र:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क: 9617346646
थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा: 8319784531
बीजापुर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे शीघ्र ही इस मामले को सुलझाने में सफल होंगे। पत्रकार जगत और स्थानीय नागरिक मुकेश चंद्राकर के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।