Advertisement Carousel

लापता पत्रकार का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, पत्रकारों में आक्रोश…

बीजापुर। बीजापुर जिले के लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान चट्टानपारा इलाके में हुई, जो उनके घर से महज 2 किमी और बीजापुर थाने से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।

 बता दें कि मृतक मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम को टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए घर से बाहर निकला था। कुछ समय बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और रात तक घर वापस नहीं लौटा। मृतक के भाई युकेश चंद्राकर ने आसपास के घरों और शहर के विभिन्न स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद युकेश ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकेश की गुमशुदगी के मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की थी।

आईजी सुंददराज पी ने स्थिति स्पष्ट होने तक जांच को तेज करने का आश्वासन दिया था। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी और एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया था। मुकेश की मौत के बाद पत्रकारों में आक्रोश है और घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि यह घटना पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते हुए हमलों और असुरक्षा की स्थितियों का एक कड़ा उदाहरण है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!