रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हैदराबाद से देर रात गिरफ्तार किया गया।
SIT ने लगातार जांच और सुरागों के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। फिलहाल सुरेश चंद्राकर से पूछताछ जारी है, जिससे मामले में और खुलासे होने की संभावना है।
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या ने पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी मचा दी थी। इस घटना को लेकर पत्रकारिता जगत और समाज में आक्रोश व्याप्त था। SIT की इस कार्रवाई को न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पूछताछ से होंगे अहम खुलासे
SIT का मानना है कि सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी से हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा होगा। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि मामले से जुड़े और भी लोग जांच के दायरे में हैं।
पत्रकार संगठन ने जताई संतोष
पत्रकार संगठनों ने SIT की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाए।
हत्या का यह मामला न केवल पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भी जनता की नजरों में है। पुलिस की इस कार्रवाई से मामले को सुलझाने की दिशा में उम्मीद जगी है।