कोरबा।कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास में 11वीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म देने की घटना ने प्रशासन और छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कलेक्टर कोरबा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को शासकीय कार्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कटघोरा निर्धारित किया गया है।
मामले की जांच शुरू
कलेक्टर ने इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जिला मिशन समन्वयक (DMC) मनोज पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी को छात्रावास में बच्चों का मेडिकल चेकअप हुआ था, लेकिन उसमें छात्रा की गर्भावस्था का पता नहीं चला। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि छात्रा गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने गांव में रही थी और वहीं गर्भवती होने की आशंका है।
अधीक्षिका अनजान
अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे ने मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है। प्रशासन ने छात्रा से पूछताछ और जांच के बाद सच्चाई सामने आने की बात कही है।
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने छात्रावासों में बालिकाओं की सुरक्षा और निगरानी पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। प्रशासनिक लापरवाही और मेडिकल जांच में चूक के चलते यह घटना सामने आई। अब प्रशासनिक जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
प्रशासन का रुख सख्त
कलेक्टर ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अन्य छात्रावासों में भी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।