नई दिल्ली: पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने एक अनोखी पहल करते हुए घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोहों में शराब परोसने और तेज आवाज में डीजे बजाने से परहेज करेंगे, उन्हें ₹21,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि गांव में कई शादियों के दौरान शराब और तेज डीजे म्यूजिक के कारण मेहमानों के बीच विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है।
इसके अलावा, तेज आवाज में बजने वाला संगीत स्थानीय छात्रों की पढ़ाई में बाधा डालता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत ने यह प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें उन परिवारों को ₹21,000 का नकद इनाम दिया जाएगा जो शादी समारोहों में शराब परोसने और डीजे बजाने से बचेंगे। बल्लो गांव की जनसंख्या लगभग 5,000 है, और इस प्रोत्साहन से भविष्य के सामाजिक आयोजनों पर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद है।
इससे पहले भी, हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव खैरी में पंचायत ने शादी समारोहों में डीजे बजाने और मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया था। पंचायत ने आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी।
इसी प्रकार, झज्जर के गांव बेरी में कादियान खाप ने महापंचायत आयोजित कर बढ़ते नशे और अपराध से युवाओं को बचाने के लिए रात की शादियों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। खाप के प्रधान राजपाल कादियान ने कहा था कि रात की शादियों में अक्सर नशे के कारण डीजे पर कहासुनी होती है और खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है।