रायपुर: केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। यह उनके केंद्रीय मंत्री बनने के बाद का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और किसानों व स्थानीय जनता से संवाद करेंगे। मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा दुर्ग जिले के नगपुरा और कुम्हारी क्षेत्रों में केंद्रित रहेगा, जहां वह प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम और “किसान मेला” जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे।
उनके दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सुबह 11:15 बजे रायपुर पहुंचने के बाद, वह 11:30 बजे नगपुरा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:10 से 12:25 के बीच नगपुरा के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, वह 12:40 से 12:55 बजे प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 से 2:30 तक उनका समय PWD रेस्टहाउस में आरक्षित रहेगा, जिसके बाद वह कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में “किसान मेला” में भाग लेंगे। किसान मेला में वह किसानों को संबोधित करेंगे और कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की नई योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।