बलरामपुर।पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख 52 हजार रुपये मूल्य का 70 किलो गांजा जब्त किया है। यह गांजा एक लग्जरी कार की डिक्की में छिपाकर मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया।
यह सफलता छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के तुंगवा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के दौरान हासिल की गई। बलंगी पुलिस ने यह कार्यवाही करते हुए गांजा तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर मध्य प्रदेश की ओर जा रहे थे। समय पर कार्रवाई से नशे के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए बलंगी पुलिस टीम की सराहना की है।