कोंडागांव।कोंडागांव पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर की गई सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
संयुक्त सर्चिंग अभियान
कोंडागांव जिले के थाना पुंगारपाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। ग्राम तुमड़ीवाल के घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में नक्सली डंप बरामद किया गया।
क्या-क्या हुआ बरामद?
सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किए गए सामानों में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और विस्फोटक शामिल हैं:
14 नग भरमार बंदूक
14 नग टिफिन बम
2 कुकर बम
बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य
दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री
सुरक्षा बलों की चौकसी से मिली सफलता
सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कोंडागांव पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री का इस्तेमाल नक्सली बड़े हमलों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे। समय पर इस डंप का खुलासा होने से एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है।

नक्सलियों पर दबाव बढ़ा
इस अभियान के बाद नक्सलियों के हौसले पस्त होने की संभावना है। पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, जिससे उनके नेटवर्क पर दबाव बढ़ रहा है।
कोंडागांव पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नक्सलियों से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।