रायपुर।भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हर एक भ्रष्टाचारी का स्थान जेल ही है निश्चित ही इसमें कोई संदेह नहीं है जनता से झूठे वादे और प्रलोभन देकर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ में बड़ी लूट हुई, धीरे-धीरे उसकी परते खुल रही है। चाहे रेत घोटाले की बात हो,माइनिंग हो या शराब घोटाले की बात हो,सभी प्रकार के घोटालों में कांग्रेस के करीबी भ्रष्ट अधिकारी और कांग्रेस के नेता जेल जा रहे है।
अधिकारियों की संलिप्तता के बाद अब पूर्व आबकारी मंत्री व उनके रिश्तेदारों की संलिप्तता भी सामने आ रही है।
श्रीवास्तव ने कहा गलत कृत्य करने वालों की गिरफ्तारी हो रही है लेकिन इन सबके पीछे,इस पूरे षड्यंत्र का सरगना कोई और है जिस पर सबकी निगाहें,जनता भी जान रही है इस षडयंत्र के पीछे कौन है।भाजपा ने चुनावों के पहले जनता से वादा किया था भ्रष्टाचार के मामले पर जीरो टॉलरेंस की नीति होगी।चाहे पी एस सी घोटाला हो,शराब घोटाला हो या अन्य किसी घोटाले की बात हो हर एक अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे जा रहा है यही विष्णु देव साय का सुशासन है और यही हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति है हर भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों की पीछे जा रहा है जनता इससे प्रसन्न है।