बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सरदार संतोष सिंह मेमोरियल स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा नयन बंजारा ने कथित रूप से जहर खा लिया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि नयन स्कूल में ही थी जब उसने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन किया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि, डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा ने जहर क्यों खाया। पुलिस उसकी दोस्तों, शिक्षकों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि इस हादसे के पीछे का कारण पता चल सके। बताया जाता है कि नयन बंजारा एक होनहार छात्रा थी और परिवार की उम्मीदों का केंद्र थी।
उसकी मृत्यु से उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, स्कूल के साथी छात्र भी इस घटना से सदमे में हैं। सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छात्रा के स्कूल और घर में किसी भी तनाव या दबाव की जांच की जा रही है।