Friday, April 18, 2025
बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के इन 2 आईएएस को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड,...

छत्तीसगढ़ के इन 2 आईएएस को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड, उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए हुआ चयन

-

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दो IAS अधिकारीयों को प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए चुना गया है। उनकी कार्यक्षमता और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर पीएम अवार्ड से नवाजा जाएगा। तो आइए जाने कौन है वो तीन आईएएस जिन्हें मिलने वाला है पुरस्कार।

-हरीश एस

हरीश एस छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सुकमा जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनका जन्म 6 नवंबर 1987 को तमिलनाडु के मदुरई जिले में हुआ था। हरीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदुरई के टीवीएस स्कूल से की और इसके बाद चेन्नई से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। कुछ समय तक सॉफ्टवेयर कंपनी और बैंक में काम करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पांचवें प्रयास में आईएएस में सफलता प्राप्त की। हरीश को सुकमा जिले में सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनकी कड़ी मेहनत और प्रशासनिक निर्णयों से सुकमा में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं।

-नम्रता गांधी

नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में धमतरी जिले की कलेक्टर हैं। उनका जन्म 1 फरवरी 1989 को मुंबई में हुआ था। नम्रता गांधी ने राजनीति विज्ञान में ऑनर्स किया और यूपीएससी परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में 42वीं रैंक हासिल की। नम्रता ने अपनी कड़ी मेहनत और व्यावसायिक दृष्टिकोण से कई जिलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। उन्हें जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया है। उनकी दूरदर्शिता और प्रयासों के कारण धमतरी जिले में पेयजल समस्या का समाधान हुआ। ये तीनों अधिकारी छत्तीसगढ़ के प्रशासन में अपनी-अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्ट कार्य करके प्रेरणा स्रोत बने हैं।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!