रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी आचार संहिता जारी कर सकता है। इस बार राज्य के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही, 47 नगर पालिकाएं, 95 नगर पंचायतें और 11,669 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आज निर्वाचन भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की गई है, जिसमें चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक गतिविधियों और प्रचार अभियानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़ में इन चुनावों को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।