Advertisement Carousel

“20 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करेगा सतनामी समाज: चंद्रशेखर आजाद रावण”

रायपुर।सतनामी समाज के मुद्दों पर बड़ा कदम उठाते हुए भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की घोषणा की है। यह ऐलान उन्होंने जेल में बंद सतनामी समाज के सदस्यों से मुलाकात के बाद किया। चंद्रशेखर ने दावा किया कि इस घेराव में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर से समाज के लोग शामिल होंगे।

चंद्रशेखर ने इसे समाज के मान-सम्मान और अधिकारों की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, “हमारे समाज के लोगों पर हुए अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रायपुर में यह प्रदर्शन पूरे देश के लिए संदेश होगा।”

डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने चंद्रशेखर की घोषणा को राजनीतिक गतिविधि करार दिया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ शांति और सद्भाव का प्रतीक है। हमारी प्राथमिकता इसे बनाए रखना है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर रखेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि सतनामी समाज को मान-सम्मान और गौरव देने में बीजेपी ने हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा काम किसी अन्य दल ने नहीं किया।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट
इस घेराव की घोषणा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की योजना शुरू कर दी है। राज्य के अंदर और बाहर से प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना के मद्देनजर विशेष निगरानी की जा रही है।

राजनीति गरमाई
इस घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सतनामी समाज की इस गतिविधि को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं। वहीं, आने वाले दिनों में इस आंदोलन से जुड़ी और घोषणाएं होने की संभावना है।

error: Content is protected !!