Thursday, January 23, 2025
बड़ी खबर SECL और NIT रायपुर के बीच ₹48.19 करोड़ के...

SECL और NIT रायपुर के बीच ₹48.19 करोड़ के SECL गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन

-

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर के बीच 22 जनवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत SECL ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत NIT रायपुर परिसर में 500 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए ₹48.19 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह परियोजना महिला छात्रों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक आवास प्रदान करेगी, जिससे उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा।

समझौता ज्ञापन पर SECL की ओर से आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर), बिलासपुर और NIT रायपुर की ओर से निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने हस्ताक्षर किए। यह हॉस्टल G+3 आरसीसी संरचना (ग्राउंड + तीन मंजिल) के रूप में बनाया जाएगा, लेकिन इसे भविष्य में G+6 मंजिल तक विस्तारित करने की योजना है। निर्माण के दौरान उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाएगा, और इसमें बाउंड्री वॉल और ओवरहेड वॉटर टैंक भी शामिल होंगे। इसके अलावा, हॉस्टल को आधुनिक सुविधाओं और अत्याधुनिक उपयोगिताओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे छात्राओं की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित हो सके।

परियोजना का उद्देश्य और निर्माण विवरण:

SECL गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण SECL की CSR पहल का हिस्सा है, और यह NIT रायपुर परिसर में छात्राओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले आवास की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा। यह हॉस्टल उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें 500 बिस्तरों की क्षमता होगी और इसके निर्माण के बाद, NIT रायपुर संस्थान इस हॉस्टल का संचालन, रखरखाव और प्रबंधन करेगा। यह परियोजना SECL द्वारा पहली किस्त जारी होने के बाद 36 महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

मंच पर मौजूद सम्मानित अतिथि:

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कोयला मंत्रालय की उपमहानिदेशक संतोष, SECL के निदेशक (पी) बिरांची दास, SECL के उप प्रबंधक (सीएसआर) आशीष कुमार डी. सूर्यवंशी, अर्णब मंडल और पियूष मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

NIT रायपुर के संकाय और स्टाफ ने भी इस समारोह में भाग लिया। इसमें डॉ. मनोज प्रधान (मुख्य वार्डन), डॉ. जी. डी. रामटेक्कर (डीन, योजना एवं विकास), डॉ. एल. के. यदु (एसोसिएट डीन, योजना एवं विकास), डॉ. पी. य. ढेकने (प्रभारी कुलसचिव) और पवन कटारिया (सहायक कुलसचिव, योजना एवं विकास) शामिल थे।

आधारशिला समारोह:

महत्वपूर्ण रूप से, SECL गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला 21 जनवरी 2025 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा वर्चुअली रखी गई थी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, SECL के CMD डॉ. पी. एस. मिश्रा, और NIT रायपुर के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

CPWD के साथ MoU:

इसके अतिरिक्त, 10 जनवरी 2025 को NIT रायपुर और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के बीच एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें संस्थान परिसर में विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन सेवाओं की जिम्मेदारी CPWD को दी गई। यह कदम संस्थान के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।

संस्थान की प्रतिबद्धता:

SECL और NIT रायपुर दोनों ही संस्थान उच्च शिक्षा में महिला छात्रों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस हॉस्टल का निर्माण महिला छात्रों को एक सुरक्षित, समर्थित और आरामदायक शैक्षिक वातावरण प्रदान करेगा, जिससे उनका शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित होगा।

यह परियोजना, SECL और NIT रायपुर के सहयोग से, संस्थान के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार लाने के साथ-साथ महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट…

रायपुर। चुनावी सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला किया गया...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल ,राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में EVM और VVPAT पर जताई चिंता

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर...

सुरक्षा बलों की सतर्कता से टली बड़ी साजिश: 50 किलो IED बरामद

बीजापुर –सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए माओवादियों...

तीन राज्यों के पुलिस अफसरों की बालाघाट में बैठक, नक्सल सफाए पर बनी रणनीति

बालाघाट।नक्सल प्रभावित एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन में नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से...
- Advertisement -

सागौन जंगल में युवक की लाश मिली, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई...

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज, 11 फरवरी को होगा मतदान

नवा रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में नगरीय निकाय आम चुनाव 2025...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!