नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे है। उन्होंने यहां त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी उनके साथ मौजूद थे। महाकुंभ 2025 के तहत अब तक 13.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव भी पवित्र स्नान में शामिल हुए। दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संगम में डुबकी लगाई।
इस पहले अमित शाह के प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री ने महाकुंभ 2025 के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।