Advertisement Carousel

कोयला कारोबारी अभय सिंघानिया पर कोयला चोरी का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा – कोयला परिवहन और व्यवसाय में धोखाधड़ी के एक और मामले में, कोरबा जिले के कुसमुण्डा थाना में कोयला कारोबारी अभय सिंघानिया के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता विशाल कुमार, पिता साहेब प्रसाद तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अभय सिंघानिया, प्रोप्राइटर अभय ट्रांसपोर्ट एवं कंस्ट्रक्शन, दर्री रोड, कोरबा ने जय हनुमान कोल डिपो, अम्बिकापुर के स्वामित्व वाले 30.1780 मीट्रिक टन कोयले को फर्जी बिल के आधार पर अपने कब्जे में ले लिया। इस चोरी किए गए कोयले की कीमत ₹97,553 बताई जा रही है।

पुलिस जांच के मुताबिक, अभय सिंघानिया ने कूटरचित (फर्जी) दस्तावेजों के जरिए कोयले के स्वामित्व को लेकर धोखाधड़ी की योजना बनाई और कोयले को अपने कब्जे में ले लिया। अभय सिंघानिया पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है और उसके खिलाफ कई अन्य मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है।

कुसमुण्डा थाना पुलिस ने विशाल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अभय सिंघानिया आदतन ठगी करने वाला व्यक्ति है, जिसने पूर्व में भी कई बार अलग-अलग फर्मों से फर्जी बिल के माध्यम से कोयला चोरी की है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस अपराध में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या यह कोई बड़ी संगठित कोयला चोरी गैंग का हिस्सा है।

error: Content is protected !!