Advertisement Carousel

महोबा बाजार के न्यू अशोका बिरयानी में निकला कॉकरोच, प्रबंधन बोला – “आम बात है!”

रायपुर। राजधानी के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी होटल में एक बार फिर शर्मनाक नज़ारा देखने को मिला, जब ग्राहक को परोसी गई बिरयानी में कॉकरोच निकला! खाने की थाली में रेंगते इस अनचाहे मेहमान को देख ग्राहक हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

गंदगी की हदें पार!

सूत्रों के अनुसार, होटल की रसोई में साफ-सफाई का कोई नामोनिशान नहीं है। बासी मटन-चिकन परोसा जा रहा है, बर्तन गंदे हैं, और अब तो कॉकरोच भी खाने का हिस्सा बन चुके हैं! सवाल यह उठता है कि क्या राजधानी के बड़े होटलों में ग्राहकों की सेहत से इस तरह खिलवाड़ किया जाएगा?

प्रबंधन की लापरवाही – “ये तो आम बात है!”

जब इस बारे में होटल प्रबंधन से बात की गई, तो जवाब सुनकर लोग और भड़क गए। होटल मैनेजर ने कहा, “अरे साहब, थोड़ा-बहुत तो चलता है! यह कोई बड़ी बात नहीं है!” यानी, होटल वाले मान चुके हैं कि गंदगी और कीड़े-मकोड़े उनके मेन्यू का हिस्सा हैं!

9 महीने में दूसरी बार… फिर भी कार्रवाई नहीं?

चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं है! 9 महीने पहले भी इस होटल में इसी तरह का मामला सामने आया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, खाद्य सुरक्षा विभाग क्या कर रहा है?

ग्राहकों में नाराजगी – “क्या हम जहर खा रहे हैं?”

इस घटना के बाद ग्राहकों में भारी गुस्सा है। होटल के पास नियमित रूप से खाने वाले एक ग्राहक ने कहा, “हम सोचते थे कि हम अच्छी बिरयानी खा रहे हैं, लेकिन पता चला कि हमारी थाली में गंदगी परोसी जा रही है!”

error: Content is protected !!