Advertisement Carousel

शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को घोषणा पत्र समिति की अंतिम ड्राफ्ट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, तथा पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास के समग्र दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन के अनुरूप योजनाओं को समाहित किया गया है। घोषणा पत्र के निर्माण में प्रदेशवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप नंबर (9111014400), ई-मेल, एवं क्यूआर स्कैनर के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए गए थे।

जनता से मिले सुझाव:

  • व्हाट्सएप से: 1115 सुझाव
  • ई-मेल से: 310 सुझाव
  • क्यूआर स्कैनर से: 2086 सुझाव

3 फरवरी को जारी होगा नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र

भाजपा का नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे पार्टी के एकात्म परिसर कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में जारी किया जाएगा।

शनिवार को हुई बैठक में घोषणा पत्र समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को अंतिम रूप से शामिल किया गया। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, राकेश सेन, राकेश पांडेय, पूर्व महापौर अंबिका यदु, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्रही समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!