रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुक्का संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। अरिहंत कॉम्प्लेक्स स्थित पान दुकानों में चोरी-छिपे हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, तंबाकू और अन्य हुक्का सामग्री बेची जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 2 लाख रुपये के मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की है।
इस मामले में दुकान के संचालक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए मालिक अनुराग मंधानी पहले भी गोलबाजार थाना क्षेत्र से कोटपा एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
इस कार्रवाई को एसीसीयू (ACCU) और थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, शहर में अवैध तंबाकू और हुक्का सामग्रियों की बिक्री पर नजर रखी जा रही है, और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।