Advertisement Carousel

कांग्रेस के पास न प्रत्याशी, न संगठन: ठीक से नामांकन भी नही भर पा रहे प्रत्याशी – सीएम साय

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी की हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके पास न तो मजबूत प्रत्याशी हैं और न ही वे ठीक से नामांकन भर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने जनता को छलने और धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया, जिससे प्रदेश की जनता अब पूरी तरह जागरूक हो चुकी है।

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी की शानदार जीत तय है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 30 से अधिक वार्ड और एक नगर पंचायत में बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की जमीनी पकड़ खत्म हो चुकी है, जिससे उनका संगठन बिखर गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है

सीएम के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस चुनौती का किस तरह जवाब देती है।

error: Content is protected !!