Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2...

नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

-

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी रही, जिसमें अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

कैसे हुई मुठभेड़?

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरने की कोशिश की, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और करीब कई घंटे तक यह मुठभेड़ चली।

31 नक्सली हुए ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की तलाशी ली, जिसमें अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें सभी वर्दीधारी माओवादी थे। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303, BGL लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं

शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जिनके बलिदान को लेकर सुरक्षा बलों और प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शहीद जवानों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं, घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी, अतिरिक्त बल तैनात

मुठभेड़ के बाद इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ नक्सली भाग निकले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई हैं।

बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

नेशनल पार्क क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।

आगे की जांच जारी

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनमें कोई वांछित माओवादी नेता शामिल था या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!