रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे सामने आ गए हैं। इस चरण में कुल 160 जिला पंचायत क्षेत्रों में मतदान हुआ था, जिनमें से 142 क्षेत्रों की तत्काल गणना के बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को मात्र 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा, जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी 1 सीट जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
75.86% हुआ मतदान
पहले चरण में कुल 75.86% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 75.52%, पुरुषों का 76.10% और अन्य का 7.89% रहा। चुनाव 53 ब्लॉकों में संपन्न हुए थे।
दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को
अब पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा और इसके नतीजे 21 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चरण में भी पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटिंग होगी।