रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। PCC ने उनके बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की है। यदि जुनेजा का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके निलंबन की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कुलदीप जुनेजा ने संगठन को लेकर कुछ विवादास्पद बयान दिए थे, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हुई। इसी के चलते PCC ने यह सख्त कदम उठाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
PCC के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और कोई भी नेता इससे ऊपर नहीं है। यदि किसी का बयान पार्टी विरोधी होता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कुलदीप जुनेजा ने इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जल्द ही पार्टी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी भी तरह से पार्टी विरोधी नहीं था और इसे गलत संदर्भ में लिया गया है।
अब देखना यह होगा कि PCC उनके जवाब से संतुष्ट होती है या उन पर निलंबन की गाज गिरती है।