Advertisement Carousel

बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह देने वाला फरार, रायपुर पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

रायपुर। अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों को शरण देने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के मामले में रायपुर पुलिस ने फरार आरोपी शेख अली के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी देश छोड़कर भाग सकता है, इसलिए उसके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है।

इससे पहले 9 फरवरी को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों—मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन—को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने रायपुर के फर्जी पते का इस्तेमाल कर पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज तैयार कराए थे।

अब पुलिस इन तीनों आरोपियों को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों और उनके मंसूबों का खुलासा हो सके। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) कर रही है।

पुलिस का मानना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!