मुंगेली। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के मसना गांव में बीती रात एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव के घर पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली।
बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 8 बजे डकैतों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। वारदात के दौरान बदमाशों ने 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी के आभूषण और करीब 3 लाख रुपये नकद लूट लिए।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि अपराधियों ने पूरी वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। पुलिस डकैतों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा को लेकर चिंता
गांव में हुई इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।