Advertisement Carousel

सफाई कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सिर्फ 8 घंटे काम, हर हफ्ते छुट्टी का मज़ा

रायपुर, 21 फरवरी 2025 – अब सफाई कर्मियों की मेहनत का पूरा सम्मान! सरकार ने जारी किए नए निर्देश, जिससे सफाई दीदियों और सफाई मित्रों की ज़िंदगी होगी आसान और सेहतमंद।

अब सिर्फ 8 घंटे काम! सफाई कर्मियों की कार्यावधि तय – सुबह 6 से दोपहर 3 या सुबह 7 से शाम 4 बजे तक!

हर हफ्ते छुट्टी का मज़ा! हर सफाई कर्मी को मिलेगा रोटेशन पर साप्ताहिक अवकाश और हर महीने एक दिन का सवैतनिक आकस्मिक अवकाश!

स्वास्थ्य रहेगा दुरुस्त! हर महीने हेल्थ चेकअप, ब्लड टेस्ट, थायरॉइड टेस्ट, बीपी और शुगर टेस्ट समेत कई जरूरी जांच फ्री में!

योजनाओं का मिलेगा पूरा लाभ! सभी सफाई कर्मियों का श्रम विभाग में अनिवार्य पंजीयन, बीमा और सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा!

सुरक्षा और स्टाइल दोनों का ख्याल! सफाई मित्रों को हर साल नई वर्दी, रेनकोट, दस्ताने, मास्क, जूते और टोपी निःशुल्क दिए जाएंगे!

सिर्फ कचरा संग्रहण का काम, नहीं होगा अन्य कार्यों का दबाव! सरकार ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों से स्ट्रीट स्वीपिंग, नाली सफाई जैसे अन्य कार्य नहीं कराए जाएंगे।

अब स्वच्छता कर्मियों के दिन बदलेंगे – सरकार की नई नीति से सफाई कर्मियों का जीवन होगा बेहतर!

error: Content is protected !!