रायगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत मांगने के आरोप में नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पंप में नोजल स्टैंपिंग के एवज में नापतौल निरीक्षक द्वारा 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपिया ने 10,000 रुपये ले लिए और शेष 8,000 रुपये बाद में लेने की सहमति दी।
इस पर एसीबी टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। सोमवार को जब पेट्रोल पंप संचालक ने रायगढ़ स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में निरीक्षक को 8,000 रुपये की रिश्वत दी, तो पहले से घेराबंदी कर रही एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।