Tuesday, April 22, 2025
बड़ी खबर ईडी की कार्रवाई से सियासी घमासान, कांग्रेस मुख्यालय पर...

ईडी की कार्रवाई से सियासी घमासान, कांग्रेस मुख्यालय पर छापा

-

रायपुर, 25 फरवरी

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह छापा शराब घोटाले से जुड़ी जांच के तहत हुआ है। ईडी के चार अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे और कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से पूछताछ की।

ईडी ने मांगी कांग्रेस भवन से जुड़ी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कोंटा और सुकमा में बने कांग्रेस भवन से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने चार बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देने के लिए 27 फरवरी को सुबह 10:30 बजे ईडी दफ्तर में उपस्थित होने का नोटिस दिया है।

विपक्ष का आरोप – सरकार विरोधियों को डरा रही

इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सरकार पिछले एक साल से सिर्फ छापेमारी कर रही है। यह विरोधियों को डराने की साजिश है।”

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने भी कहा कि पार्टी कानून का पालन करेगी और सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

गृह मंत्री का बयान – भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी

गृह मंत्री विजय शर्मा ने ईडी की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा, “ईडी वहीं छापा मार रही है, जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कानून से बड़ा कोई नहीं होता।”

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें जेल जाना ही होगा।”

बीजेपी का हमला – कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी

ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने कहा, “जांच से डरने की जरूरत नहीं है। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए।”

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, “कानून अपना काम कर रहा है। कांग्रेस सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटा है, अब इसका पर्दाफाश हो रहा है।”

राजनीतिक माहौल गरमाया

छत्तीसगढ़ में हाल ही में कई बड़े मामलों में जांच चल रही है। शराब घोटाले को लेकर पूर्व में कई कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है। अब ईडी की यह नई जांच आने वाले दिनों में और राजनीतिक तूफान खड़ा कर सकती है।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!