गरियाबंद, छत्तीसगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूतेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। देश-विदेश से आए हजारों भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
रात्रि में भव्य महाआरती, भक्तों ने किया रुद्राभिषेक
पूरे मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था। भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और भांग अर्पित कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। रात को हुई महाआरती ने माहौल को और भी भक्ति-भाव से भर दिया।
खुद बढ़ने वाले शिवलिंग के दर्शन को उमड़ी भीड़
यहाँ स्थित 80 फीट ऊँचा और 290 फीट परिधि वाला स्वयंभू शिवलिंग, जो हर साल अपने आप बढ़ता है, भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। महाशिवरात्रि के दिन इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
भक्त बोले – बाबा की कृपा से हर मनोकामना होती है पूरी
मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि भूतेश्वरनाथ महादेव जागृत देवता हैं और यहाँ माँगी गई हर मुराद पूरी होती है। कई भक्तों ने व्रत रखकर दिनभर शिव की उपासना की और रात्रि जागरण में भजन-कीर्तन के साथ भगवान शिव की महिमा गाई।
प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए, साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई।