“VIP बर्थडे पर कार्रवाई तेज़! महापौर का बेटा गिरफ्तार”
रायपुर: सड़क पर केक काटने के मामले में रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ दो अन्य दोस्त, पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीडी नगर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों की पहचान कर गिरफ्तारी की।
VIP को भी जेल? या सिर्फ दिखावे की कार्रवाई?
कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सड़क पर जन्मदिन मनाने के मामले में सख्त कार्रवाई हुई थी, FIR भी दर्ज हुई थी। लेकिन जब मामला महापौर के बेटे का आया, तो शुरुआत में प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में आ गई। सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और विपक्षी नेताओं के विरोध के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर डीडी नगर थाना पहुंचाया।
क्या आगे होगी सख्त कार्रवाई?
➡️ डीडी नगर थाना पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
➡️ सामूहिक स्थान पर जन्मदिन मनाने और हाईकोर्ट के निर्देशों के उल्लंघन में FIR दर्ज हुई थी।
➡️ विपक्ष लगातार मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह गिरफ्तारी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए है, या फिर प्रशासन इस मामले में सच में कड़ी कार्रवाई करेगा? रायपुर में यह बहस अभी जारी है!