Advertisement Carousel

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जो भी भाजपा की विचारधारा का विरोध करता है, उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है, लेकिन हम न्यायालय में इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी।”

उन्होंने कहा कि यह केवल किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी और पूरे देश में जहां-जहां सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, वहां-वहां विरोध किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कांग्रेस लगातार इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दे रही है और अब इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी में है।

error: Content is protected !!