रायपुर।
अग्निवीर पुरुष भर्ती 2024 में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। दिसंबर 2024 में रायगढ़ में आयोजित इस भर्ती परीक्षा में कुल 6,726 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 680 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में रायपुर के अकबर ने भी अपने जज्बे और मेहनत के दम पर यह मुकाम पाया है।
अकबर ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी (G.D.), तकनीकी और ट्रेड्समैन की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। उनका चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
24 मार्च को नया रायपुर में रिपोर्टिंग
सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है। यहां आवश्यक दस्तावेजों की जांच के साथ औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
1 मई से होगी ट्रेनिंग की शुरुआत
सभी चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 1 मई 2025 से शुरू होगी। यह प्रशिक्षण अकबर और अन्य अभ्यर्थियों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत है, जहां वे भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेंगे।
परिवार और गांव में खुशी का माहौल
अकबर की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है। उनके माता-पिता ने कहा कि यह पल उनके लिए गर्व का क्षण है। अकबर की कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
अग्निवीर बनने का सपना हुआ पूरा
अकबर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, मेरे परिवार और पूरे गांव की जीत है। मेरा सपना था कि मैं सेना में जाकर देश की सेवा करूं, जो आज पूरा हो गया।”
छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस सफलता से यह साबित हो गया है कि प्रतिभा को सही मार्गदर्शन और मेहनत का साथ मिले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। अकबर और अन्य सभी सफल अभ्यर्थियों को अगली यात्रा के लिए शुभकामनाएं।