Advertisement Carousel

करणी कृपा स्टील प्लांट में फिर हादसा, तीन लोग झुलसे

Breaking News label banner isolated vector design

महासमुंद। करणी कृपा स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में डस्ट और गर्म पानी की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए। झुलसने वालों में एक इंजीनियर और दो हेल्पर शामिल हैं। हादसे में देवेंद्र सिंह, करण कुर्रे और रितेश 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।

तीनों घायलों को तुरंत रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

लगातार हो रहे हादसे, श्रमिकों की जान पर खतरा

करणी कृपा स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले भी कई हादसों में श्रमिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बार-बार हो रहे इन हादसों से श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल

लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद सुरक्षा मानकों में सुधार न होने से प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। श्रमिकों का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

तुमगांव पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्लांट प्रबंधन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

error: Content is protected !!