रायपुर। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रायपुर के भगत सिंह चौक में एक भव्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल और रायपुर नगर निगम द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों और पुष्पांजलि के माध्यम से शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम की महापौर मिनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकांत राठौर, और छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान “पगड़ी संभाल जट्टा” और “मेरा रंग दे बसंती चोला” जैसे जोशीले देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों के मन में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया।
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा, “यह कार्यक्रम वीर शहीदों की स्मृति को समर्पित था। देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीद भगत सिंह और अन्य वीर शहीदों को याद किया गया।”
कार्यक्रम में युवाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपस्थित अतिथियों ने ऐसे आयोजनों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को स्मरण रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने और देशहित में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।