रायगढ़। धर्मजयगढ़ वन मंडल के ज़माबीरा बीट, रेंज बाकारूमा में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई, जहां वन विभाग की टीम ने गड्डे में फंसे एक हाथी के शावक को न केवल सफलतापूर्वक बचाया, बल्कि उसे उसकी मां से भी मिला दिया। इस पूरे अभियान में वन विभाग की टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अंततः उन्होंने अपने अथक प्रयासों से यह सफलता प्राप्त की।
वन विभाग को सूचना मिली कि जंगल से हाथी के चिंघाड़ने की आवाजें आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया गया कि कोई हाथी संकट में हो सकता है। जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि एक नन्हा शावक पत्थरों के बीच गड्डे में फंसा हुआ है। बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जो लगभग 9 घंटे तक चला। आखिरकार, वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक शावक को बाहर निकाल लिया।
मां से मिलाने की चुनौती
शावक को बचाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती उसे उसकी मां से मिलाना था। कई बार हाथी अपने बच्चों को अस्वीकार कर देते हैं या फिर शावक रेस्क्यू टीम के साथ ही बना रहता है। वन विभाग की टीम ने पास में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड का लोकेशन ट्रैक किया और शावक को उसकी मां तक पहुँचाने का प्रयास किया। अंततः वन विभाग की कोशिशें रंग लाई और शावक को उसकी मां ने स्वीकार कर लिया।
यह भावुक पल देखकर पूरी रेस्क्यू टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस ऑपरेशन में वन मंडल अधिकारी, उप-मंडलाधिकारी, रेंज ऑफिसर, डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड, हाथी मित्र दल, चौकीदार और एलीफेंट ट्रैकर सहित कुल 25 सदस्यों की टीम शामिल थी। वन विभाग के इस सफल अभियान की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।