बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के वैशाली रिजेंसी में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 10 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, एक कार का साइड का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। कुछ ही देर में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
दमकल विभाग और पुलिस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।