दंतेवाड़ा, 31 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु मारी गई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
सुबह से जारी है गोलीबारी
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ आज सुबह 09 बजे शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की DRG टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
इनामी नक्सली की पहचान
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। वह तेलंगाना के जिला वारंगल, कडवेन्डी की निवासी थी और DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी थी। रेणुका का संगठन में रैंक SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) का था।
बस्तर में बढ़ रही नक्सल विरोधी कार्रवाई
बस्तर रेंज में इस वर्ष अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह हालिया कार्रवाई सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक INSAS राइफल और अन्य हथियार भी जब्त किए हैं। अभी भी क्षेत्र में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
नक्सल विरोधी अभियानों को बल
इस मुठभेड़ के बाद नक्सल विरोधी अभियानों को और मजबूती मिलने की संभावना है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।