रायपुर / प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नव सृजन मंच द्वारा बिटिया जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 10 दिन से लेकर 6 माह तक की नन्हीं बेटियों को गोद में लिए माता-पिता ने सहभागिता की। इस आयोजन के अंतर्गत 201 बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम वृंदावन हॉल सभागार में संपन्न हुआ, जो मासूम किलकारियों से गूंजायमान रहा।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नव सृजन मंच पिछले 10 वर्षों से इस आयोजन को कर रहा है। अब तक हजारों परिवार इस आयोजन के अंतर्गत सम्मानित किए जा चुके हैं।

महापौर मिनल चौबे ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मिनल चौबे ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन करना और बेटियों को सम्मानित करना अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि जहाँ आज भी कुछ लोग बेटियों के जन्म को लेकर चिंता करते हैं, वहीं नव सृजन मंच का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा है।
बेटियों को देवी स्वरूप में किया पूजित
कार्यक्रम के आरंभ में कन्या पूजन किया गया और 201 बेटियों की आरती उतारी गई। विशेष रूप से मा दुर्गा का स्वरूप धारण किए जसलीन कौर, जो हाथ में त्रिशूल थामे हुई थी, आकर्षण का केंद्र बनी। सभी बेटियों को माता की चुनरी ओढ़ाई गई और उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
आहार और पोषण पर विशेष जानकारी
आहार विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी अनुभूति ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद माताओं को अपने आहार और पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने माँ और बच्ची के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और आधार पंजीकरण
इस अवसर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी योजना और मातृत्व समृद्धि योजना की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए। डाकघर विभाग द्वारा बच्चियों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर भी लगाया गया।
सम्मान और उपहारों का वितरण
नव सृजन मंच द्वारा सम्मानित माता-पिता को बेबी किट वितरित की गई, जिसमें फ्रॉक, साबुन, पाउडर, खिलौने, मच्छरदानी और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं।
कन्या भोज के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन कन्या भोज के साथ हुआ, जिसमें चना, पूड़ी और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में डॉ. देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, मनीषा सिंह, डॉ. रश्मि चावरे, विनय शर्मा, नरेश नामदेव, युंलेद्र राजपूत और अंजलि देशपांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
