अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने जिला पंचायत सीईओ के गनमैन आरक्षक आशीष तिर्की के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चुरा लिए। इसके अलावा, चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया।
घटना गांधीनगर थाना से महज 300 मीटर दूर गांधी चौक के पास स्थित आरक्षक तिर्की के घर की है। चोरी की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
एसपी सरगुजा योगेश पटेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
