‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत केंद्र सरकार से 6.36 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति
रायपुर। राजनांदगांव जिले के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिले में अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 4-लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण होने जा रहा है। इस परियोजना को केंद्र सरकार से 6 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है।
यह ट्रैक ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इस दिशा में पहल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा की गई थी। उनके आग्रह पर केंद्रीय खेल मंत्री मंसुख मांडविया ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी प्रदान की।
जानकारों का मानना है कि इस ट्रैक के निर्माण से राजनांदगांव और आस-पास के क्षेत्रों के एथलीटों को विश्वस्तरीय अभ्यास और प्रतियोगिता की सुविधा मिलेगी। साथ ही भविष्य में यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
राजनांदगांव पहले से ही कई होनहार खिलाड़ियों की भूमि रही है। अब इस ट्रैक के बनने से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर मंच मिलेगा और वे देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
डॉ. रमन सिंह की सक्रिय भूमिका
परियोजना को मंजूरी दिलाने में डॉ. रमन सिंह की भूमिका निर्णायक रही। उन्होंने स्वयं केंद्रीय खेल मंत्रालय से संपर्क कर इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है।